Nalanda sub inspector Suicide:हरनौत थाना में तैनात दरोगा खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान पटना के पारस अस्पताल में हुई मौत

Nalanda sub inspector Suicide: नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत थाना में एएसआई राम पुकार यादव ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

नालंदा सब इंस्पेक्टर की मौत!- फोटो : SOCIAL MEDIA

Nalanda sub inspector Suicide: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड स्थित हरनौत थाना में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां तैनात सहायक अवर निरीक्षक (ASI) राम पुकार यादव ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।घटना के तुरंत बाद उन्हें गंभीर अवस्था में पटना स्थित पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस आत्मघाती कदम से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

कैसे घटी घटना चश्मदीदों की आपबीती

घटना मंगलवार 22 जुलाई की शाम की है। हरनौत थाना परिसर में बने शौचालय के पास अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। थाना में मौजूद पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एएसआई राम पुकार यादव खून से लथपथ ज़मीन पर पड़े थे।वे डायल 112 सेवा पर प्रतिनियुक्त थे और एक अनुभवी पुलिसकर्मी माने जाते थे।हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हरनौत थाना को सील कर दिया गया, और सभी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। सूचना मिलते ही नालंदा के SP भारत सोनी और सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।