Bihar News: 20 लाख की चोरी का पर्दाफाश, रिटायर्ड प्रोफेसर के सूने घर में हुई सेंधमारी, चोर गिरफ्तार, जेवरात बरामद
एक बड़ी चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। चोर की की निशानदेही पर गैस सिलेंडर, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य घरेलू सामान बरामद कर लिया गया है।...
Bihar News: नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र से एक बड़ी चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बसारबीघा मोहल्ला स्थित रिटायर्ड प्रोफेसर अजीत कुमार पोद्दार के घर में हुई करीब 20 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर गैस सिलेंडर, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य घरेलू सामान बरामद कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि प्रोफेसर पोद्दार और उनकी पत्नी मार्च महीने में इलाज के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे। करीब दो महीने बाद, 24 मई को जब वे घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए—नकदी, गहने और कीमती सामान गायब थे। इसके बाद उन्होंने थाने में आवेदन देकर करीब 20 लाख रुपये की चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की। गुप्त सूचना के आधार पर मोगल कुआं बौलीपर निवासी रामचंद्र राम के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया गैस सिलेंडर, सोने-चांदी के गहने और अन्य घरेलू वस्तुएं बरामद कर लीं।
थानाध्यक्ष ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी ने कुछ जेवरात खंदक पर स्थित साईं ज्वेलर्स में बेचे थे। पुलिस ने दुकान संचालक को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। मामले में और लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
इस वारदात ने यह साफ कर दिया है कि सूने घर चोरों के लिए आसान निशाना बनते जा रहे हैं, और ऐसे में स्थानीय लोगों व पुलिस को मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना होगा।
फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह चोरी अकेले की गई थी या किसी गिरोह के साथ मिलकर अंजाम दी गई थी।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय