BIHAR TEACHER NEWS -रिटायरमेंट के बाद छात्राओं ने शिक्षक के लिया किया ऐसा काम की सब की आँखें भर आईं..लोग देखते रह गए

BIHAR TEACHER NEWS - रिटायरमेंट के बाद शिक्षक को गांव में ढोल बाजे के साथ विदाई दी गई। वहीं कुछ छात्र उन्हें विदाई देने के दौरान छात्राएं अपने आंसू नहीं रोक पाई और फूट-फूटकर रोने लगी।

BIHAR TEACHER NEWS -रिटायरमेंट के बाद छात्राओं ने शिक्षक के लिया किया ऐसा काम की सब की आँखें भर आईं..लोग देखते रह गए
टीचर की विदाई पर रोती छात्राएं- फोटो : प्रणय राज

NALANDA - बिहार के सरकारी स्कूल अक्सर अपने कारनामों के कारण चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय डुमरी के शिक्षकआदित्य नारायण शर्मा  विदाई की है । उनके विदाई पर छात्राएं फूट फूट कर रोने लगी । 

शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा ने लगभग 14 वर्षों तक 14 अगस्त 2010 - 28 फरवरी 2025 मध्य विद्यालय डुमरी में अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और विद्यालय के बच्चों के जीवन को संवारने में अहम भूमिका निभाई। जब उनके स्थानांतरण का समय आया, तो पूरे गांव ने उन्हें ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों के साथ विदाई दी।

विदाई समारोह के दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया। छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों की आंखें नम थीं। शिक्षक की गाड़ी को दूल्हे की कार की तरह फूलों से सजाया गया, और पूरे गांव में पैदल शोभायात्रा निकाली गई। विदाई समारोह के अवसर पर प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भाग लिया।

शिक्षक की इस अनोखी विदाई ने पूरे नालंदा जिले में चर्चा का विषय बना दिया है। जहां अक्सर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के विदाई समारोह साधारण होते हैं, वहीं मध्य विद्यालय डुमरी ने एक नई मिसाल पेश की है। इस आयोजन ने विद्यालय की विशेष पहचान बना दी है, जो शिक्षा और सम्मान का प्रतीक बन चुका है।

रिपोर्ट - प्रणय राज

Editor's Picks