Bihar news - 48 घंटे से लापता टेंट संचालक, परिजनों का फूटा गुस्सा, थाने का घेराव कर जताया विरोध
Bihar news - 48 घंटे बाद भी लापता टेंट संचालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद चिंतित परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए, जिसके बाद उन्होंने थाने का घेराव कर दिया
Nalanda - सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रृंगारहाट मोहल्ले के टेंट व्यवसायी भोसु यादव पिछले 25 नवंबर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हैं। परिजनों के अनुसार, भोसु यादव दोपहर बाद किसी काम से घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे। रात में ही घरवालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी और आसपास के परिचितों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
परिवार ने उसी दिन स्थानीय थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और शुरुआती 48 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया।
इसी उदासीनता से नाराज परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने गुरुवार को सोहसराय थाना का घेराव कर दिया। घेराव के दौरान परिजन लगातार रोते-बिलखते रहे और पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते रहे। उनका कहना था कि भोसु यादव शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। ऐसे में परिवार को अब अपरहण या किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
लोगों का कहना है कि शहर में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है और पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अगर शुरुआत में ही पुलिस सक्रिय होती तो शायद मामला इतनी देर तक न खिंचता।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा मोबाइल लोकेशन को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। बहुत जल्द युवक का पता लगा लिया जाएगा।
Report – pranay raj, nalanda