Bihar Politics : सीएम नीतीश के गृह जिले में ग्रामीणों ने रोका पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का काफिला, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar Politics : सीएम नीतीश के गृह जिले में ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का काफिला रोक दिया. जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.....जानिए क्या है पूरा मामला

पूर्व सीएम का रोका काफिला - फोटो : RAJ

NALANDA : भूमि विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद शनिवार को हिलसा में बवाल मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को मीना बाजार के पास रखकर हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का काफिला भी जाम में फंस गया। आक्रोशित लोगों ने न सिर्फ काफिले को रोक लिया, बल्कि जमकर हंगामा भी किया।

मृतक की पहचान जूनियर गांव निवासी अनवर हुसैन के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, 13 जुलाई को खेत में मेढ़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस घटना में कुल सात लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल अनवर का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का काफिला मौके से गुजर रहा था। आक्रोशित ग्रामीणों ने काफिले को घेर लिया और मांझी से फरियाद की।

ग्रामीणों और परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि घटना को दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, जाम नहीं हटेगा। पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने मौके पर परिजनों से बातचीत की और न्याय का आश्वासन दिया।

नालंदा से राज की रिपोर्ट