Bihar accident - नवादा में दो बाइक की टक्कर 20 वर्षीय युवक की मौत, एक गंभीर; वॉलीबॉल खेलने जा रहा था मृतक

Bihar accident - नवादा में दो बाइकों को आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें वॉलीबॉल खेलने जा रहे एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Nawada - बिहार के नवादा जिले में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। रजौली थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में हुई इस दुर्घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रविंद्र रविदास के 20 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है।

घटना उस समय हुई जब दीपू कुमार अपने घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर वॉलीबॉल खेलने जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में दूसरे बाइक सवार चंदन यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायलों को तत्काल रजौली के पीएससी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को नवादा रेफर कर दिया। नवादा में दीपू कुमार की मौत हो गई। चंदन यादव को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी के मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है।

नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Report - Aman sinha