Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में 243 पुलिसकर्मियों का तबादला, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, देखिए लिस्ट....

Bihar Police Transfer: बिहार के जिले में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 243 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। जिसमें इंस्पेक्टर से लेकर सहायक अवर निरीक्षक तक शामिल हैं।

234 policemen transferred - फोटो : social media

Bihar Police Transfer: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में नवादा समेत पूरे मगध क्षेत्र में पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कुल 234 पुलिसकर्मियों को नई जगहों पर तैनात किया गया है। तबादला सूची में 7 इंस्पेक्टर, 189 पुलिस अवर निरीक्षक, 3 प्रारक्ष अवर निरीक्षक, 19 सहायक अवर निरीक्षक और 16 आशु सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं।

जल्द होगी क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक

यह तबादला बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना द्वारा जारी आदेश संख्या 322/22 (दिनांक 25 अगस्त 2022) के तहत किया गया है। आदेश के मुताबिक, जिन अधिकारियों की जिला अवधि 31 मई 2025 को पूरी हो चुकी है, उनका स्थानांतरण किया गया है। मगध क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा स्थानांतरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एक क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें मगध क्षेत्र के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) बतौर सदस्य शामिल होंगे।

अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन 

इस बैठक में सहायक अवर निरीक्षक से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव की विस्तृत समीक्षा की जाएगी और स्थानांतरण की आगे की रूपरेखा तय होगी। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव के चलते कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क है। ऐसे में लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थापित अधिकारियों और कर्मियों के तबादले को निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। तबादले से संबंधित विस्तृत सूची में प्रत्येक पुलिस अधिकारी के नाम के साथ उनके नए तैनाती स्थल का विवरण भी दिया गया है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट