Bihar News : नवादा में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में हुई कार्रवाई, पुलिस ने दो दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar News : नवादा में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में कार्रवाई की गयी है. जहाँ पुलिस ने इस मामले में 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.......पढ़िए आगे

पुलिस टीम पर हमला - फोटो : AMAN SINHA

NAWADA : बिहार के नवादा जिले में पुलिस पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।  दरअसल 12 जुलाई 2025 को पकरीबरावां थाने की पुलिस को सूचना मिली कि छोटी तालाब गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। 

घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो कुछ लोग दो युवकों की पिटाई कर रहे थे। पुलिस ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया और पुलिस विरोधी नारेबाजी की।

डायल 112 की टीम चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाई। इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां असामाजिक तत्वों ने फिर से पुलिस पर पथराव किया और मिर्च पाउडर फेंका। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर 24 आरोपियों और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट