Bihar News: स्विच मांगा...मॉडल पूछने पर शुरु कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, बिहार में अपराधियों के निशाने पर व्यापारी! इलाके में दहशत

Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है। अपराधियों के निशाने पर व्यापारी हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां अपराधियों ने इलेक्ट्रिक दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है...

इलेक्ट्रिक दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में एक बार फिर अपराधियों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए व्यापारियों में दहशत फैला दी है। जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के दरबार चौक के पास स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान पर शुक्रवार को हथियारबंद अपराधियों ने न सिर्फ फायरिंग की, बल्कि दुकानदार पर हेलमेट से हमला भी किया।

पंखे का स्विच मांगा फिर...

घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार नीरज प्रकाश ने बताया कि दो बाइक पर सवार छह युवक उनकी दुकान पर पहुंचे थे। एक युवक ने दुकान में आकर पंखे का स्विच मांगा। जब नीरज ने मॉडल नंबर पूछा, तो युवक भड़क उठा और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने लगा। विरोध करने पर उसने नीरज के सिर पर हेलमेट से वार कर दिया जिससे उनका सिर फट गया। इस बीच अन्य युवक दुकान के बाहर से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गनीमत रही कि इस गोलीबारी में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। दुकान मालिक का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, इसलिए इस हमले का कोई कारण समझ नहीं आ रहा।

घटनास्थल से छह खोखे बरामद

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घटनास्थल से लगभग छह खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि हमले की मंशा दहशत फैलाना थी या फिर इसके पीछे कोई अन्य वजह है।

व्यापारियों में हड़कंप 

इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जांच तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नवादा से अमन की रिपोर्ट