Bihar News: बिहार में सुबह सुबह बड़ा हादसा, जर्जर भवन की छत ढही, मौत से मचा कोहराम
Bihar News: बिहार के नवादा में जर्जर भवन की छत ढहने से इलाके में हड़कंप मच गया। मलबे के नीचे दबकर एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।
Bihar News: बिहार के नवादा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। भारी बारिश के दौरान एक 40 वर्ष पुराना जर्जर सामुदायिक भवन अचानक ढह गया। जिसके मलबे में दबकर रामलगन मांझी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रमालगन अपने पोते को लाने के लिए सामुायिक भवन गए थे तभी अचानक छत गिरने से वो मलबे में दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
छत गिरने से हुई मौत
जानकारी अनुसार रामलगन के पोते बालू लाने के लिए सामुदायिक भवन गया था उसी को लाने वो भी गए थे। वहीं घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मलबे से रामलगन के शव को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
राम लगन मांझी अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और उनके पीछे पांच बच्चे छोड़ गए हैं। जिनकी शादी भी होनी है। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और गांव में मातम छा गया है। परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है और भविष्य की चिंता उन्हें सता रही है। इस घटना ने जर्जर इमारतों के खतरे को एक बार फिर उजागर किया है, जिस पर प्रशासन को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट