करंट से दिव्यांग युवक की मौत के बाद दुखी परिवार की मदद के लिए पहुंची यह संस्था, दिया हर संभव सहायता करने का भरोसा

करंट से दिव्यांग युवक की मौत के बाद दुखी परिवार की मदद के लिए पहुंची यह संस्था, दिया हर संभव सहायता करने का भरोसा
पीड़ित परिवार के घर पहुंचे एपीडब्लूडी के लोग।- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा जिले के नरहट प्रखंड के पांडेचक गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से 48 वर्षीय दिव्यांग विनेश्वर प्रसाद उर्फ कैलाश यादव की गुरुवार को मौत हो गई। जिसके बाद आज एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज़ (एपीडब्लूडी) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद ने राज्य स्तरीय टीम के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर एपीडब्लूडी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। इनमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अगस्त उपाध्याय, प्रदेश प्रोग्राम मैनेजर यशु पाल, प्रदेश चिकित्सक प्रकोष्ठ प्रभारी धर्मवीर शर्मा और प्रदेश पीआरओ अमित दा शामिल थे।

स्थानीय प्रशासन की ओर से नरहट थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, पुनौल पंचायत के अधिकारी और मुखिया भी मौजूद रहे। कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिवार को कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इनमें विधवा पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना, शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और आपदा राहत मुआवजा शामिल हैं।

एसोसिएशन ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही इस दिव्यांग और गरीब परिवार को हर संभव मदद का वादा किया है।

report - aman sinha

Editor's Picks