Bihar Accident - रफ्तार पर नहीं रख पाया कंट्रोल, बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त की बहन की शादी में जाने के दौरान हादसा

Bihar Accident - दोस्त की बहन की शादी में जा रहा युवक अपनी बाइक की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बिजली खंभे से टकरा गया। जिसमें उसकी मौत हो गई।

Bihar Accident - रफ्तार पर नहीं रख पाया कंट्रोल, बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त की बहन की शादी में जाने के दौरान हादसा
बिजली पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - बिहार के नवादा जिले में एक दुर्घटना में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार को कौवाकोल प्रखंड के भलुआही गांव के पास हुई। मृतक की पहचान कादिरगंज निवासी गोरेलाल चौधरी के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। जहां मृतक  राहुल गाव के ही एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में रहने के कारण बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। इस दुर्घटना में राहुल के सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

स्थानीय लोगों ने आपातकालीन सेवा 112 को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहुल को अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मृतक युवक की पहचान पुलिस के द्वारा तुरंत कर ली गई है। जहां पहचान होते ही परिवार के लोगों को पुलिस ने सूचना दिया परिवार के लोग जब पहुंचे मौत देखकर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

तेज रफ्तार ने ली जान

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को बताया गया कि युवक काफी तेज रफ्तार में बाइक से जा रहा था इसी दौरान युवक एक बिजली की पोल में टकरा जाता है जिसके बाद युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही गांव से ही एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था तभी या घटना घटी है।

Report - aman sinha


Editor's Picks