Bihar Police - एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों की शुरू की धड़पकड़, 24 घंटे में 43 गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Bihar Police - एसपी के निर्देश पर अपराधियों ने अभियान चलाते हुए 24 घंटे में 43 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 13 शराब कारोबारी भी पकड़े गए हैं।

Bihar Police - एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों की शुरू की धड़पकड़, 24 घंटे में 43 गिरफ्तार, मचा हड़कंप
43 अपराधियों को किया गिरफ्तार- फोटो : AMAN SINHA

NAWADA - नवादा पुलिस ने एचपी के आदेश पर जिले में पुलिस ने अपराधियों की धड़पकड़ शुरू की। जिसका नतीजा यह हुआ कि 24 घंटे में 43 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें  इनमें 13 शराब कारोबारी और 30 अन्य अपराधी शामिल हैं। वहीं इस कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने छापेमारी में 140 लीटर महुआ शराब और 9 लीटर विदेशी शराब बरामद की। साथ ही 8 वारंट और एक कुर्की का निष्पादन किया गया। वाहन जांच अभियान में 780 वाहनों की जांच की गई और 9,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान पुलिस ने 2 ट्रैक्टर, 2 मोबाइल, 2 एल्यूमिनियम के तसले और एक चुलाई मशीन भी जब्त की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए आसूचना संकलन का काम जारी है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगाई  गई हैं।

Report - aman sinha