Bihar News: बीजेपी नेता के आवास में भीषण चोरी, लाखों रुपए की संपत्ति लेकर रफूचक्कर हुए चोर, मचा हड़कंप
Bihar News: बीजेपी नेता की बड़ी माँ के घर अपराधियों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ली है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
Bihar News: बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत शंकर की बड़ी मां मांडवी कौशिक के घर चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई है। चोरों ने 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 10 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। घटना रविवार रात नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला स्थित हनुमान नगर कॉलोनी की है।
25 भर सोना की चोरी
बताया जा रहा है कि 25 भर सोना चोरी हुआ है। चोरी की यह घटना नवादा सदर अस्पताल की सेवानिवृत्त एएनएम मांडवी कौशिक के घर में घटी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके पुराने घर में नकदी और गहने अलमारी में रखे हुए थे। जिन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
घर या अलमारी का ताला नहीं टूटा
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घर या अलमारी का कोई ताला नहीं टूटा जिससे पुलिस को शक है कि वारदात किसी परिचित व्यक्ति ने अंजाम दी है जिसे चाबी और घर की बनावट की पूरी जानकारी थी। परिजनों को चोरी की जानकारी तब हुई जब मांडवी कौशिक के पति खाना खाकर पुराने घर लौटे और देखा कि अलमारी खाली पड़ी है। उन्होंने तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचना दी।
जांच में जुटी पुलिस, संदिग्धों से पूछताछ जारी
सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने घर के कुछ सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इतने बड़े स्तर की चोरी किसने और कैसे की जबकि घर का कोई ताला तक नहीं टूटा।
नवादा से अमन की रिपोर्ट