नवादा में सीमेंट गोदाम के पास युवक का शव बरामद, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी, पुलिस को दिए यह निर्देश

Nawada -  नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान चुलाइ बीघा गांव निवासी 30 वर्षीय लखन मांझी के रूप में की है। पुलिस को घटनास्थल से खून से सना एक पत्थर भी मिला है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

यह घटना बुधवार की है। वारसलीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास स्थित सीमेंट फैक्ट्री के निकट से पुलिस ने लगभग 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया था। सूचना मिलते ही एसपी अभिनव धीमान भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।

शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर खून के निशान वाला एक पत्थर मिला। इस खोज के बाद पुलिस ने मामले को हत्या के एंगल से जांचना शुरू कर दिया। एसपी ने थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी को सदर अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम हाउस में शव की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया।

पुलिस ने जांच तेज की और शव की पहचान वारसलीगंज प्रखंड के चुलाइ बीघा गांव निवासी स्वर्गीय जुगल मांझी के पुत्र लखन मांझी (30) के रूप में की। एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने शाम करीब 6 बजे एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सुबह 10 बजे सूचना मिली थी कि डालमिया सीमेंट गोदाम के बगल में गोपालपुर गांव के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा