Bihar News : नवादा में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने की बैठक
NAWADA : नवादा शहर में भीषण जाम की समस्या से निपटने के लिए अनुमंडल कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) अमित अनुराग और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) हुलास कुमार की देखरेख में हुई इस बैठक में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया है।
बैठक का मुख्य उद्देश्य उन लोगों पर कार्रवाई करना था। जिन्होंने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण किया है। दुकान के बाहर सामान रखने वाले और ठेला लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, फुटपाथ दुकानदारों को चिह्नित जगह पर स्थान दिया जाएगा, लेकिन किसी भी हाल में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाहरणालय, नवादा से नया रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग तक और प्रजातंत्र चौक से खुरी नदी पुल तक के मार्ग को 'नो वेंडिंग जोन' घोषित किया गया है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें नगर परिषद, यातायात थाना और नगर थाना के अधिकारी शामिल होंगे।
इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) और कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम अमित अनुराग ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और उनके अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलेगा।
इन कड़े कदमों से नवादा के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि शहर में अधिकांश अतिक्रमण दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को आगे बढ़ाकर किया जाता है, जिससे यातायात बाधित होता है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट