Road Accident In Bihar: नवादा में बस और डंपर की जोरदार टक्कर, कंडक्टर की मौत, दर्जनों यात्री घायल
Road Accident In Bihar: नवादा में भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां बस और डंपर में जोरदार टक्कर हुई। इस घटना में बस कंडक्टर की दर्दनाक मौत हो गई।
Road Accident In Bihar: बिहार के नवादा जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-20 पर बरेव अड्डा के पास गोविंदपुर से पटना जा रही यात्री बस की डंपर से टक्कर हो गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया।
बस और डंपर में टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर सड़क पर बैक कर रहा था, तभी तेज रफ्तार में आ रही बस उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कंडक्टर बस में ही फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घायलों का इलाज अस्पताल में जारी
मृतक की पहचान नालंदा जिले के ब्रह्म स्थान गांव निवासी करीब 35 वर्षीय डिकेट यादव, पिता बिंदा यादव के रूप में की गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक ने दो शादियां की थीं और उसके तीन बेटियां व एक बेटा है। वहीं हादसे में घायल यात्रियों को नवादा सदर अस्पताल समेत विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिकों में भी ले जाया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर नेमदारगंज थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात को सामान्य कराया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट