Bihar Politics: सीएम नीतीश को फिर लगा बड़ा झटका, अब पूर्व एमएलसी ने 18 साल बाद छोड़ा साथ, इन दिन थामेंगे तेजस्वी का हाथ, कई दिग्गज बदल सकते हैं पाला...

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश को बड़ा झटका लगने जा रहा है। सीएम नीतीश के पूर्व एमएलसी और दो पूर्व विधायकों ने साथ छोड़ दिया है और तेजस्वी का दामन थामने जा रहे हैं...

सीएम नीतीश को बड़ा झटका - फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। एक ओर जहां सभी पार्टी के नेता एकजुट होकर चुनाव को जीतने की तैयारी में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर नेताओं के दल बदले का दौर भी शुरु हो गया है। बीते दिन सीएम नीतीश के 26 सालों के साथी ने उनका साथ छोड़ जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का दामन थाम लिया। वहीं अब सीएम नीतीश को एक और बड़ा झटका लगा है उनके 18 साल के साथी ने भी अब उनका साथ छोड़ दिया है। यही नहीं उन्होंने सीएम नीतीश को थका हुआ मुख्यमंत्री भी बताया है। 

सीएम नीतीश को बड़ा झटका

दरअसल, नवादा से जदयू के पूर्व एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना 9 जुलाई को तेजस्वी यादव की पार्टी राजद का दामन थामेंगे। 9 जुलाई को तेजस्वी नवादा दौरे पर रहेंगे इसी दिन जदयू के पूर्व एमएलसी राजद में शामिल होंगे। इसके लिए जदयू के पूर्व एमएलसी तैयारी में जुट गए हैं। पूर्व एमएलसी नवादा में तेजस्वी के आगमन को लेकर बड़े पंडाल का भी निर्माण करवा रहे हैं।  

18 साल बाद छोड़ा साथ 

वहीं इस दौरान जदयू के पूर्व एमएलसी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "थका हुआ मुख्यमंत्री" करार दे दिया। बता दें कि, सलमान रागीव मुन्ना मगध क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के एक बड़े नेता माने जाते हैं। उन्होंने करीब 18 वर्षों तक नीतीश कुमार का साथ दिया, लेकिन अब पूरी तरह से राजद के पाले में आते दिख रहे हैं। वे नवादा में 9 जुलाई को तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए आईटीआई मैदान में भव्य पंडाल तैयार करवा रहे हैं। इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की उम्मीद है।

थक गए हैं सीएम 

पूर्व एमएलसी ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि, अब नीतीश कुमार थक चुके हैं। जनता बदलाव चाहती है और तेजस्वी यादव में बिहार का भविष्य देख रही है। नवादा से उठने वाली ये आवाज पूरे मगध में गूंजेगी। खास बात यह है कि सलमान रागीव मुन्ना के साथ नवादा के दो पूर्व विधायक भी जदयू छोड़कर राजद में शामिल होने जा रहे हैं। इससे नवादा की सियासत में बड़ा बदलाव आ सकता है।

दो पूर्व विधायक भी छोड़ेंगे साथ 

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि सलमान रागीव मुन्ना का रुख बदलना और उनके साथ नवादा के पुराने नेताओं का राजद में जाना जदयू के लिए एक बड़ा झटका है। इससे आगामी विधानसभा चुनाव में समीकरण काफी हद तक बदल सकते हैं। मालूम हो कि तेजस्वी यादव के इस दौरे को राजद भी पूरी ताकत से आयोजन कर रही है। नवादा के आईटीआई मैदान में मंच, पंडाल और प्रचार-प्रसार का काम तेजी से चल रहा है। राजद नेता दावा कर रहे हैं कि 9 जुलाई की रैली ऐतिहासिक होगी और यह मगध क्षेत्र में बदलाव का संदेश देगी।

नवादा से अमन की रिपोर्ट