76 लिपिक और 10 फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों की हुई अनुकंपा नियुक्ति, मंत्री ने सौंपा ज्वाइनिंग लेटर

Nawada - नवादा के डीआरडीए सभागार में नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। कार्यक्रम की शुरुआत में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने मंत्री का पौधा भेंट कर स्वागत किया।

मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर रोजगार देकर प्रभावित परिवारों को सहारा दे रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग में कुल 86 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। इनमें 76 लिपिक और 10 विद्यालय चपरासियों शामिल हैं।

मंत्री ने नए नियुक्त कर्मियों से निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। मंत्री ने कहा कि स्वच्छता जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। स्वच्छ वातावरण से बीमारियां कम होंगी और समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।

कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, स्थापना प्रभारी डॉ. राजकुमार सिंहा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, डीपीओ वर्षा रानी और 20-सूत्री के उपाध्यक्ष आशीष कुमार विद्यार्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा