ईंट भट्ठे से चल रहा था साइबर क्राइम का धंधा, छापेमारी करने पहुंची पुलिस व्यवस्था देख हैरान, इतन ठग गिरफ्तार
Nawada - नवादा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच कुख्यात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर वरीय पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति के नेतृत्व में की गई।
साइबर थाना कांड संख्या 165/25 दिनांक 21.10.25 के तहत गठित एसआईटी टीम ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरविगहा गांव स्थित एक ईंट भट्टे पर छापा मारा। यहीं से इन पांचों अपराधियों को पकड़ा गया।
सामान डिलिवरी के नाम पर करते थे ठगी
गिरफ्तार अपराधी लोगों को फोन करके कहते थे कि उनका कोई सामान डिलीवरी के लिए आया है। जब लोग सामान न मंगाने की बात कहते, तो वे बताते कि बैंक या ऑफिस से कोई कागजात आया है और डिलीवरी बॉय का फोन नहीं लग रहा है, इसलिए वे ऑफिस से कॉल कर रहे हैं।
व्हाट्सअप के जरिए मंगाते थे पैसा
इसके बाद वे पीड़ित से एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मांगते थे। ओटीपी मिलते ही वे उस नंबर से लोगों के व्हाट्सएप में लॉग इन कर लेते थे। फिर वे पीड़ित के सभी व्हाट्सएप ग्रुप और कॉन्टैक्ट्स को पैसे की जरूरत बताकर संदेश भेजते और उनसे बड़ी रकम (जैसे 40,000-50,000 रुपये) मांगते थे।
अपराधी पीड़ितों के सभी कॉन्टैक्ट्स का स्क्रीनशॉट भी ले लेते थे और बाद में उन्हें भी इसी तरह कॉल करके ठगते थे।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में पंकज कुमार (24 वर्ष, मीरविगहा, नवादा), सतीश कुमार (25 वर्ष, पांची, शेखोपुरसराय), कौशलेंद्र प्रसाद सिन्हा (39 वर्ष, अस्थाना, शेखोपुरसराय), भरत कुमार (25 वर्ष, बरूई, शेखोपुरसराय) और नवीन कुमार उर्फ भोनू (28 वर्ष, सोनका, अरियरी, शेखपुरा) शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और तीन चार पहिया वाहन भी बरामद किए हैं।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा