Bihar News: नवादा में चर्चित डॉक्टर अरुंधति राय के नाती का मर्डर, ग्राइंडर मशीन से गला काटकर अपराधियों ने की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
Bihar News:
Bihar News: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुंधति राय के नाती की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार देर शाम हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान कुमार रवि शंकर के 21 वर्षीय पुत्र पुष्पांशु शंकर उर्फ अंकुश के रूप में हुई है।
डॉ. के नाती की हत्या से हड़कंप
मृतक पुष्पांशु शंकर उर्फ अंकुश अपनी नानी डॉ. अरुंधति राय के प्रसाद बीघा स्थित घर पर रहता था। वह प्रतिदिन लगभग 3 किलोमीटर दूर इंडस्ट्रियल एरिया में अपनी फर्नीचर फैक्ट्री देखने आता था। परिवार के सदस्यों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। पुष्पांशु लगभग डेढ़ साल पहले बेंगलुरु से पढ़ाई पूरी कर गांव लौटा था। वह बेंगलुरु में चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा था। गांव लौटने के बाद उसने अपने पिता का बोझ कम करने के लिए फैक्ट्री की जिम्मेदारी संभाल ली थी।
ग्राइंडर मशीन से गला काटकर निर्मम हत्या
लगभग एक महीने पहले ही उसने नवादा में एलएलबी कोर्स में दाखिला लिया था। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, पुष्पांशु की हत्या ग्राइंडर मशीन से गला काटकर की गई है। घटनास्थल पर उसका मोबाइल भी क्षतिग्रस्त पाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद नवादा एसपी अभिनव धीमान के द्वारा बताया गया कि अभी तक इस हत्याकांड में पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त मोबाइल को बरामद किया है। SIT टीम का गठन किया गया है। जल्द ही मामला का खुलासा किया जाएगा हत्या की वजह पुलिस कंगाल रही है।
एसआईटी का गठन
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर टीम घटनास्थल पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम साक्ष्य जुटाने और उनका विश्लेषण करने में लगी है। पुलिस इस घटना को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर रही है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसे जानबूझकर नष्ट करने का प्रयास किया गया था। इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, एक आईपैड भी बरामद किया गया है। हालांकि, पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक घटना के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी या बयान नहीं दिया गया है। एसपी धीमान ने बताया कि जांच जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।
नवादा से अमन की रिपोर्ट