Bihar News: स्वतंत्रता दिवस के दिन बिहार में बड़ा हादसा, टेंट हाउस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Bihar News: बिहार के नवादा में स्वतंत्रता दिवस के दिन भीषण हादसा हो गया। टेंट हाउस में भयंकर आग लग गई। लाखों का सामान जलकर राख

टेंट हाउस में लगी आग- फोटो : reporter

Bihar News: पूरे देश में आज स्वतंत्रता दिवस की धूम है। धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बिहार के नवादा से बड़ी घटना सामने आ रही है। नवादा में टेंट हाउस में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।

टेंट हाउस में लगी आग

दरअसल, पूरा मामला नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित बस्ती बीघा गांव का है। जहां एक टेंट हाउस में आग लग गई। टेंट हाउस के मालिक हेमंत कुमार फंटूश के अनुसार इस घटना में लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना थाना प्रभारी प्रभा कुमारी को दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। 

लाखों का सामान जलकर राख 

वहीं शुक्रवार सुबह तक टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पुलिस और प्रशासन घटना की जांच कर रहे हैं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण था।


नवादा से अमन की रिपोर्ट