Bihar News: नवादा में अवैध अभ्रक खनन का पर्दाफाश, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: नवादा में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग ने अवैध अभ्रक खनन का पर्दाफाश किया है। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई - फोटो : social media

Bihar News: नवादा जिले में वन विभाग ने अवैध अभ्रक खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। विभाग को भानेखाप स्थित अभ्रक माइंस से अवैध खनन की सूचना मिली थी। फॉरेस्टर रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने फुलवरिया डैम के पास घेराबंदी की। 

टीम ने मैजिक वाहन (बीआर 27 पी 3127) को रोका। वाहन में 9 बोरा अभ्रक बरामद किया गया। चालक सुनील राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया। सुनील न्यू सिंगर टोला, हरदिया का रहने वाला है। वन क्षेत्र पदाधिकारी नारायण लाल सेवक ने बताया कि चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मैजिक वाहन को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई अवैध खनन और तस्करी पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण है। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की निगरानी जारी रहेगी।

नवादा से अमन की रिपोर्ट