Nawada news - कर्मा एकादशी पर आहर में स्नान के दौरान हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबकर मौत

Nawada news - कर्मा एकादशी के मौके पर गांव के चाहर में नहाने के दौरान एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में तीन लड़कियां और एक विवाहिता शामिल थी।

Nawada - बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। दत्तरौल गांव के कला आहर में स्नान के दौरान एक ही परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई।

घटना दोपहर लगभग दो बजे की है। कर्म एकादशी के अवसर पर लोग आहर में स्नान करने गए थे। मृतकों में पंचायत समिति सदस्य कृष्ण पासवान की दो बेटियां अनामिका कुमारी (12 वर्ष) और पूजा कुमारी (18 वर्ष) शामिल हैं। 

इसी परिवार के शंभु पासवान की पत्नी ज्योति देवी (28 वर्ष) और उनकी बेटी खुशबू कुमारी (11 वर्ष) भी इस हादसे में जान गंवा बैठीं। स्थानीय लोगों के अनुसार आहर कुछ जगहों पर करीब 20 फीट गहरा है।

राजेंद्र पासवान की बेटी प्रियंका कुमारी भी इस हादसे में घायल हुई हैं। उन्हें गंभीर हालत में नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। काफी प्रयास के बाद सभी शवों को आहर से निकाला गया।

Report - Aman sinha