Bihar News: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पाक को दी दो-टूक नसीहत,नवादा के टीएस कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का किया उद्घाटन
Bihar News: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने हालिया पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान को कड़े शब्दों में लताड़ लगाई।

Bihar News: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने हालिया पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान को कड़े शब्दों में लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि भारत की सहिष्णुता को कमजोरी न समझा जाए। भारतीय दर्शन "सर्वे भवन्तु सुखिनः" की बात करता है, लेकिन अत्याचार पर चुप रहना धर्म नहीं।
बिहार के नवादा ज़िले के टीएस कॉलेज, हिसुआ में बौद्धिक विमर्श और वैचारिक समागम का ऐतिहासिक क्षण सामने आया जब बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया। इस विशेष मौके पर कांग्रेस विधायक नीतू सिंह, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति एस.पी. शाही, नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलपति और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
राज्यपाल के आगमन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, और पूरे कॉलेज परिसर को अभूतपूर्व ढंग से सजाया गया था।इस मंच पर दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया गया, जिससे शैक्षणिक दुनिया में नवादा का नाम रोशन हुआ। विमोचन समारोह में राज्यपाल ने कहा कि ज्ञान, परंपरा और संवाद ही लोकतंत्र की असली आत्मा हैं।
सेमिनार में देश-विदेश से आए राजनीति विज्ञान के विशेषज्ञों ने विभिन्न वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों पर शोधपत्र प्रस्तुत किए। इस मंच ने छात्रों को न केवल ज्ञानवर्धन का मौका दिया, बल्कि उन्हें वैश्विक विमर्श में भागीदार बनने का प्रेरणादायक अवसर भी मिला।
रिपोर्ट- अमन कुमार