Bihar news - वोट नहीं देने पर महिलाओं-युवाओं से मारपीट, नवनिर्वाचित मुखिया के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Bihar news - वोट नहीं देने पर नवनिर्वाचित मुखिया समर्थकों ने गांव की महिलाओं और युवाओं से मारपीट की। वहीं इस घटना के बाद गांव के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया।

Nawada - बिहार के नवादा जिले के झुनाठी पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया धर्मेंद्र यादव के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया चुनाव में वोट नहीं देने वाले युवाओं और महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।

चुनाव के दौरान जब प्रत्याशी रामबालक यादव जनसंपर्क कर रहे थे, तब भी धर्मेंद्र यादव के समर्थकों ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। हालांकि गाली गलौज और मारपीट का वीडियो किसी के पास कोई प्रमाण नहीं है।

ग्रामीणों आरोप लगाया है  कि चुनाव जीतने के बाद मुखिया की दादागिरी और बढ़ गई है। वह लोगों के घरों में घुसकर मारपीट करते हैं और धमकियां देते हैं। स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं मुखिया पर जब आप लगा तो मुखिया से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन मुखिया से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. 

हालांकि इस मुद्दे पर मुफस्सिल थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार को जानकारी दी गई है। थाना को फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही मामला की जांच करते हुए कार्रवाई करने की बात थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार के द्वारा कही गई है।