Bihar Crime : नवादा में बीएमपी जवान के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ़
NAWADA : बिहार के नवादा में एक बीएमपी जवान के बंद घर में चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली। नारदीगंज बाजार स्थित जवान गजेंद्र कुमार के घर से सोना, चांदी और नकदी सहित लगभग 10 से 12 लाख रुपये के कीमती सामान गायब हो गए।
यह घटना तब हुई जब जवान गजेंद्र कुमार का परिवार 20 से 24 नवंबर के बीच अपने पैतृक गांव असाढ़ी गोतिया में एक श्राद्ध कार्यक्रम में गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया।
परिवार के लौटने पर उन्होंने घर का सारा सामान बिखरा हुआ पाया, जिसके बाद उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत नारदीगंज थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। नारदीगंज थाना प्रभारी अभिषेक राहुल को सूचना मिलते ही वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच की। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
बीएमपी जवान गजेंद्र कुमार वर्तमान में सोनपुर मेले में तैनात हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में घटना की पूरी जानकारी दी है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट