Bihar news - चलती स्कूटी से उठने लगी आग की लपटें, गाड़ी से कूदकर अधिवक्ता ने बचाई अपनी जान
Nawada - नवादा में शनिवार को एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। अकबरपुर प्रखंड के पचरुखी कोठी क्षेत्र में हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही क्षणों में पूरी स्कूटी जलकर राख हो गई।
गोविंदपुर प्रखंड के दानियार गांव निवासी अधिवक्ता महेंद्र चौधरी नवादा व्यवहार न्यायालय से अपने न्यायिक कार्यों के बाद घर लौट रहे थे। पचरुखी कोठी के पास पहुंचने पर उन्होंने स्कूटी से धुआं निकलते देखा।
देखते ही देखते आग की लपटें वाहन को अपनी चपेट में ले चुकी थीं। अधिवक्ता ने तुरंत स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या ईंधन रिसाव के कारण यह हादसा हुआ होगा। इस घटना ने सड़कों पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Report - aman sinha