Bihar News: बिहार में शराब माफिया फिर एक्टिव ! नए साल के जश्न के लिए लाया जा रहा हजारों लीटर शराब बरामद
Bihar News: बिहार के नवादा में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 17 बाइकों के साथ हजारों लीटर शराब बरामद किया है। बताया जा रहा है कि शराब तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए नया तरीका अपनाया था लेकिन गश्ती पुलिस ने समय रहते हुए उनकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस के अनुसार युवा तस्कर भी इस मामले में शामिल थे जो पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे थे।
नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जानकारी अनुसार कौवाकोल और परनाडाबर थाना क्षेत्रों में पुलिस ने जंगल के रास्तों से ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में 17 मोटरसाइकिलों के साथ 3800 लीटर देसी महुआ शराब और 117 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, नए साल के जश्न से पहले शराब माफिया पूरी तरह सक्रिय हो गए थे। तस्कर 17 काली मोटरसाइकिलों के काफिले में जंगल के रास्ते शराब की खेप ले जा रहे थे।
10 लाख की शराब बरामद
गश्त के दौरान पुलिस को देखकर तस्करों ने बाइकें सड़क पर ही छोड़ दीं और जंगल की ओर भाग निकले, सभी तस्कर मौके से फरार हो गए। जब्त शराब की बिहार के बाजार में अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। खासतौर पर देसी महुआ शराब ऊंचे दामों पर बेची जा रही थी, जहां 200 मिलीलीटर का एक गिलास 100 रुपये तक में बिक रहा था। इसके अलावा जब्त की गई 17 मोटरसाइकिलों की कुल कीमत करीब 17 लाख रुपये आंकी गई है।
युवा तस्कर दे रहे घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि इस तस्करी में ज्यादातर युवा शामिल थे, जो झुंड बनाकर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे थे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। शराब माफिया के इस नए तरीके के सामने आने के बाद उत्पाद विभाग और पुलिस और अधिक सतर्क हो गई है। जंगल और दुर्गम इलाकों के रास्तों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है और शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट