Bihar news - चावल मिल से एमओयू करने में लापरवाही दिखाना सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को पड़ा भारी, हो गई बड़ी कार्रवाई, विभाग में मचा हड़कंप

Bihar news - राइस मिल से एमओयू करने में लापरवाही बरतने को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

नवादा में बड़ी कार्रवाई- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा के जिला सहकारिता पदाधिकारी ने रोह प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजन मांझी को कड़ी फटकार लगाई है। मामला चावल मिल से एकरारनामा न कराने का है। 

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में 10 मई 2025 को हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक में निर्देश दिया गया था। इसके अनुसार मड़रा पैक्स और कोशीरूखी पैक्स को माँ तारा एग्रो इंडस्ट्रीज से हटाकर बालाजी राइस मिल, पकरीबरावों से संबद्ध करना था। सीएमआर आपूर्ति की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित है।

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने पत्र में उल्लेख किया है कि उन्होंने और पूर्व जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कई बार रंजन मांझी को संबंधित राइस मिलर और पैक्सों की बैठक कर एकरारनामा कराने का निर्देश दिया था। लेकिन 26 जुलाई 2025 तक भी एकरारनामा नहीं हुआ और न ही इसका कोई स्पष्ट कारण बताया गया।

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने इसे जिला पदाधिकारी के निर्देश का स्पष्ट उल्लंघन बताया है। उन्होंने रंजन मांझी के इस कृत्य को वरिष्ठ पदाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, कर्तव्यहीनता और स्वेच्छाचारिता करार दिया है।

पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के 12 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देते हुए नियमानुसार एकरारनामा कराना सुनिश्चित करें। ऐसा न करने पर प्रपत्र-क गठित कर आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को अग्रसारित कर दिया जाएगा।

इस पत्र की प्रतिलिपि संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां, मगध प्रमंडल, गया; निबंधक, सहयोग समितियां, बिहार, पटना और जिला पदाधिकारी, नवादा को भी भेजी गई है। पत्र 28 जुलाई 2025 को जारी किया गया है।


रिपोर्ट - अमन सिन्हा