bihar news - नवादा में विकास की नई राह,डीएम ने अदानी सीमेंट फैक्ट्री, अपसढ़ तालाब और पार्वती पहाड़ का किया दौरा
Bihar news - नवादा में अडानी ग्रुप की सीमेंट फैक्ट्री सहित आसपास के इलाकों का डीएम ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुविधा को लेकर जरुरी निर्देश दिए।
Nawada - नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले अदानी ग्रुप सीमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण किया। प्रोजेक्ट हेड जनार्दन राव गोंगूटला ने फैक्ट्री की प्रगति और योजनाओं की जानकारी दी। डीएम ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इसके बाद डीएम ने अपसढ़ पंचायत स्थित तालाब का निरीक्षण किया। यह तालाब 300 बीघा क्षेत्र में फैला है। यह जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर उत्तर में सकरी नदी के तट पर स्थित है। डीएम ने इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया।
अंत में उन्होंने पार्वती पहाड़ का दौरा किया। यहां स्थित प्राचीन गुफाओं और पौराणिक स्थलों का निरीक्षण किया। डीएम ने क्षेत्र की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। तालाब और पार्वती पहाड़ के विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ होगा।इसलिए इसके संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु विशेष पहल की जानी चाहिए।
इस क्रम में उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं पर्यटन विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्वती पहाड़ की आकर्षकता एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु नियमित निगरानी और साफ-सफाई की ठोस व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी नवादा, गोपनीय शाखा प्रभारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद वारिसलीगंज, अंचल अधिकारी वारिसलीगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Report - Aman sinha