Bihar News : नवादा पुलिस ने लोन के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का किया खुलासा, दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

Bihar News : नवादा पुलिस ने लोन के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

शातिर ठग गिरफ्तार - फोटो : AMAN

NAWADA : नवादा में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति की देखरेख में गठित एसआईटी ने भलुआ गांव से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में अभय राज उर्फ राजा राम (26 वर्ष) और पिंटु कुमार (25 वर्ष) शामिल हैं। दोनों नारदीगंज थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के रहने वाले हैं। अभय राज के पिता स्वर्गीय रामबली चौहान और पिंटु कुमार के पिता इन्द्रदेव चौहान हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी धनी फाइनेंस के नाम पर लोन देने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। पुलिस ने 28 अगस्त को प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर भलुआ में एक नवनिर्मित मकान से इन्हें गिरफ्तार किया।

मामले में साइबर थाना में कांड संख्या 142/25 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसमें आईटी एक्ट की धारा 66, 66बी, 66सी और 66डी के साथ अन्य कई धाराएं शामिल हैं।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट