नवादा में रफ्तार का कहर: सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित वाहन के कहर ने 19 वर्षीय युवक की जान ले ली। बाइक के पास खड़े युवक को कुचलकर चालक वाहन समेत फरार हो गया।

Nawada - नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत झंझरी बीघा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सड़क किनारे अपनी बाइक के पास खड़े युवक को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक ने पावापुरी मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

खड़ी बाइक के पास खड़े युवक को मारी टक्कर

 मृतक की पहचान पहलाद प्रसाद के पुत्र नवलेश कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, नवलेश अपनी बाइक सड़क किनारे लगाकर खड़ा था, तभी अचानक एक अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नवलेश अपनी बाइक समेत काफी दूर जा गिरा। घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा।

इलाज के लिए तीन अस्पतालों के चक्कर, अंत में मौत 

हादसे के फौरन बाद परिजन घायल नवलेश को सिरदला पीएचसी (PHC) ले गए, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे नवादा रेफर कर दिया गया। नवादा में भी स्थिति में सुधार न होने पर उसे पावापुरी स्थित विम्स (VIMS) मेडिकल अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

पुलिसिया कार्रवाई और जांच 

घटना की जानकारी मिलते ही सिरदला थाना पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवादा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। वर्तमान में पुलिस फरार वाहन और उसके चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की तलाश कर रही है।

Report - aman sinha