Nitish in action: नवादा में नीतीश का विकास मिशन, रजौली में जलाशय, इंडस्ट्रियल ज़ोन और योजनाओं का जमीन पर लेंगे जायजा

Nitish in action: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नवादा जिले के रजौली पहुंचेंगे, जहां वे विकास परियोजनाओं का व्यापक निरीक्षण करेंगे।

नवादा में नीतीश का विकास मिशन- फोटो : reporter

Nitish in action:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को नवादा जिले के रजौली पहुंचेंगे, जहां वे विकास परियोजनाओं का व्यापक निरीक्षण करेंगे। उनका यह दौरा न सिर्फ प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बल्कि रजौली को आने वाले समय में औद्योगिक और ऊर्जा हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम भी माना जा रहा है। सीएम के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में है।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर चिरैला गांव के समीप बने हेलीपैड पर उतरेंगे।वहां से वे उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिरैला पहुंचेंगे और विद्यालय भवन व नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास का निरीक्षण करेंगे।वे छात्रों से संवाद करेंगे,जीविका दीदियों से बातचीत करेंगे और स्थानीय विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से रुबरु होंगे।चिरैला में वे लगभग 20 मिनट समय बिताएंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री फुलवरिया जलाशय पहुंचेंगे, जहां लोक स्वास्थ्य प्रमंडल रजौली बहुग्रामीय जलापूर्ति योजना का विस्तृत प्रस्तुतिकरण देगा। यहां वे पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा स्थापित 182 फिश केज यूनिट का निरीक्षण करेंगे, जलाशय में बन रहे दो फ्लोटिंग सोलर प्लांट (प्रत्येक 10 मेगावाट) के निर्माण प्रगति की समीक्षा करेंगे।फ्लोटिंग सोलर प्लांट रजौली को ऊर्जा उत्पादन में नई पहचान देने वाले प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री इसके बाद जोगियामारण पंचायत के भड़रा गांव पहुंचेंगे, जहां 220 एकड़ में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र का मानचित्र और मास्टर प्लान प्रस्तुत किया जाएगा।यह क्षेत्र आने वाले समय में रजौली को बड़ा औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का केंद्र बन सकता है, जिससे रोजगार और निवेश की संभावनाएँ बढ़ेंगी।यहां नीतीश कुमार लगभग 30 मिनट रुकेंगे और प्रोजेक्ट की प्रगति तथा ज़मीन उपयोग पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

भड़रा गांव के बाद मुख्यमंत्री हरदिया डैम पहुंचेंगे और संक्षिप्त निरीक्षण के बाद 11:35 बजे चिरैला स्थित हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।11:40 बजे वे पटना के लिए उड़ान भरेंगे।

नीतीश कुमार का यह दौरा स्पष्ट संकेत देता है कि सरकार नवादा, विशेषकर रजौली, को उद्योग  ऊर्जा  कृषि  शिक्षा मॉडल पर विकसित करने की रणनीति पर काम कर रही है।आने वाले समय में यहां बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

रिपोर्ट- अमन कुमार