Bihar News: नवादा में युवक की हत्या के बाद हड़कंप, परिजनों ने रोड जामकर काटा बवाल, पुलिस से बड़ी मांग

Bihar News: बिहार के नवादा में युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों ने सड़क जामकर पुलिस से मांग की कि 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी की जाए।

मौत के बाद बवाल - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के नवादा में बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। इस घटना के बाद परिजनों ने जमकर बवाल मचाया। परिजनों ने रोड जाम कर पुलिस से मांग की कि अपराधियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर हो। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर तैनात है। 

परिजनों ने जमकर काटा बवाल 

दरअसल, इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गहरा आक्रोश है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव के साथ कौवाकोल बाजार के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। मृतक की पहचान लगभग 28 वर्षीय अजीत कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अजीत की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसकी हत्या क्यों की गई, यह सवाल लोग उठा रहे हैं।

7 महीने की गर्भवती है पत्नी 

अजीत की पत्नी सात महीने की गर्भवती है, और उसके रोने-धोने से स्थानीय लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने पुलिस की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस मामले में नवादा के पुलिस कप्तान अभिनव धीमान ने खुद घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट