Cyber CRime - गांव के एक घर से चल रहा था भोले-भाले लोगों को लोन का झांसा देकर ठगी करने का धंधा, सात शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

Cyber CRime - गांव के एक घर से चल रहे साइबर क्राइम के बिजनेस का पुलिस ने खुलासा किया है। इस दौरान सात ठगों को गिरफ्तार किया गया है।

सात साइबर ठग गिरफ्तार- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी भोले-भाले लोगों को सस्ते लोन का प्रलोभन देकर ठगी करते थे। वारिसलीगंज थाना को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि पैंगरी गांव के एक घर में कुछ साइबर अपराधी गिरोह बनाकर ठगी का काम कर रहे हैं। वारसलीगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी भी प्रेस वार्ता में उपस्थित हुए हैं।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा को अवगत कराया गया और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। छापेमारी के दौरान अपराधियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सात लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से मोबाइल फोन और कस्टमर डेटाशीट जब्त की गई। थाना परिसर लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि वे बजाज फाइनेंस, इस्लामिक फाइनेंस और अन्य कंपनियों के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने इस कांड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त को गोड़ापार गांव से गिरफ्तार किया। इस संबंध में वारिसलीगंज थाना में कांड संख्या 494/25 और 495/25 दर्ज किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गिरिश प्रसाद (पिता मदन प्रसाद), राजेश कुमार (पिता स्व. प्रगास प्रसाद), अनिश कुमार (पिता शिव कुमार प्रसाद), मनीष कुमार उर्फ मन्नु (पिता शिव कुमार), मनीष कुमार (पिता सुरेन्द्र प्रसाद) सभी निवासी पैंगरी, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा शामिल हैं। इनके अतिरिक्त, विक्रम कुमार (पिता रामस्वरूप मिस्त्री) निवासी गोड़ापर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा और विमलेश कुमार (पिता बालेश्वर प्रसाद) निवासी नावाडीह, थाना-बटबिगहा, जिला-शेखपुरा भी गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने अपराधियों के पास से कुल 9 मोबाइल फोन और 4 पेज की कस्टमर डेटाशीट बरामद की है।

रिपोर्ट  अमन सिन्हा