Bihar News: बिहार में शराब माफियाओं पर पुलिस का प्रहार, हजारों लीटर महुआ को मिट्ठी में मिलाया, मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार में शराब माफियाओं पर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने हजारों लीटर महुआ को नष्ट किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान इस कार्रवाई को की है। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
Bihar News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बाद भी राज्य में अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। वहीं पुलिस शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में पुलिस ने शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। पूरा मामला नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत महावर पहाड़ के कोलवा जंगल का है। जहां पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी और प्रभावी कार्रवाई की है।
एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई
एसपी अभिनव धीमान के सख्त निर्देश पर रजौली पुलिस टीम ने दुर्गम जंगली इलाके में छापेमारी की। टीम ने मौके पर करीब आधा दर्जन अवैध महुआ शराब भट्टियों को चिन्हित कर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इन भट्टियों से हजारों लीटर से अधिक अर्ध-निर्मित महुआ घोल शराब का कच्चा माल बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।
शराब माफिया हुए फरार
यह कार्रवाई बिहार सरकार की पूर्ण शराबबंदी नीति को लागू करने के अभियान का हिस्सा है। पुलिस टीम के जंगल में प्रवेश की सूचना मिलते ही शराब माफिया को भनक लग गई और वे जंगली रास्तों से फरार हो गए। लेकिन अवैध धंधे की जड़ों को गहरा झटका लगा है। नवादा पुलिस लगातार नक्सल प्रभावित और दुर्गम इलाकों जैसे जमुंदाहा, झराही और कोलवा जंगलों में ऐसी छापेमारियां कर रही है।
शराब माफियाओं में मचा हड़कंप
इससे शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा। ऐसी कार्रवाइयों से न केवल अपराध पर लगाम लग रही है, स्थानीय लोग पुलिस की इस मुहिम की सराहना कर रहे हैं।
नवादा से अमन की रिपोर्ट