Bihar News : नवादा में ई-रिक्शा लूटपाट मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल और बाइक किया बरामद

NAWADA : जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक से लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। एसपी अविनाश धीमान के देखरेख में डीएसपी राकेश कुमार भास्कर ने एक टीम गठन किया और कौवाकोल के थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह के साथ छापामारी की गई और पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

यह घटना 21 अक्टूबर को कौआकोल थाना अंतर्गत पाली पावर हाउस के पास हुई थी। पीड़ित कांत कुमार अपने पिता को लाने के लिए बड़राजी बाजार जा रहे थे, तभी रात करीब 12:30 बजे तीन मोटरसाइकिलों पर सवार सात अज्ञात अपराधियों ने उनका ई-रिक्शा रोक लिया। अपराधियों ने कांत कुमार के साथ मारपीट की और उनसे 5000 रुपये नकद, सोने का बजरंगबली लॉकेट, वीवो कंपनी का मोबाइल, चांदी का ब्रेसलेट और ई-रिक्शा की पांच बैटरियां छीन लीं।

पीड़ित कांत कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर कौआकोल थाना में कांड संख्या 436/25 बीएनएस दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर एफएसएल टीम और तकनीकी अनुसंधान इकाई को बुलाया गया। टीमों ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। अनुसंधान के दौरान, लूटा गया मोबाइल फोन बिंदीचक गांव के सचिन कुमार (पिता राजू सिंह) के पास से बरामद किया गया। घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी सचिन के पास से मिली। पूछताछ में सचिन कुमार ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और घटना में शामिल अन्य अपराधियों के नाम भी बताए।

पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सचिन कुमार (20 वर्ष, पिता राजू सिंह), सियाराम कुमार (19 वर्ष, पिता रामवृक्ष यादव) और नीतीश कुमार (18 वर्ष, पिता दिनेश यादव) शामिल हैं, ये सभी बिंदीचक गांव, कौआकोल थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने एक ग्लैमर मोटरसाइकिल, दो हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन (जिसमें लूटा गया वीवो टी1 भी शामिल है) बरामद किए हैं। अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त सचिन कुमार का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ पूर्व में रोह थाना में दो मामले (कांड संख्या 17/23 और 10/23) दर्ज हैं, जिनमें वह आरोप पत्रित है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट