Bihar News: नवादा में निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, संचालक से 5 लाख की मांगी रंगदारी, परिसर से विस्फोटक सामग्री बरामद
Bihar News: बिहार के नवादा में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अपराधी ने 5 लाख की रंगदारी स्कूल संचालक से मांगी है। पढ़िए आगे...
Bihar News: बिहार के नवादा में निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अपराधियों ने स्कूल संचालक से 5 लाख की रंगदारी मांगी है। दरअसल, मामला नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र का है। जहां अज्ञात बदमाशों ने एक निजी स्कूल संचालक से 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर स्कूल संचालक और छात्रों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी गई है, हालांकि अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
धमकी भरे कॉल के साथ धमाकेदार चेतावनी
घटना कौआकोल प्रखंड मुख्यालय से सटे बिझो गांव स्थित जीवन दीप आवासीय पब्लिक स्कूल की है। स्कूल के संचालक सुभाष कुमार को गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे मोबाइल नंबर 7257962138 से एक धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और कहा कि पैसा नहीं देने पर संचालक व स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
धमकी भरा पत्र और विस्फोटक जैसी सामग्री मिली
फोन कॉल से पहले बुधवार को दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से स्कूल परिसर पहुंचे और वहां धमकी भरा पत्र व पटाखे के बारूद जैसी विस्फोटक सामग्री फेंककर फरार हो गए। इस घटना के बाद से स्कूल संचालक, उनका परिवार और छात्र-छात्राएं दहशत में हैं संचालक सुभाष कुमार ने बताया कि उसी नंबर से पहले भी कॉल कर रंगदारी की मांग की गई थी, जिसकी सूचना उन्होंने थाना को दी थी। हालांकि अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
डीएसपी ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले पर डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि, “घटना की जानकारी हमें मिली है। जो सामग्री बरामद हुई है, वह प्रारंभिक जांच में पटाखे का बारूद प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच जारी है। जैसे ही लिखित आवेदन प्राप्त होगा, उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
अपराधियों के बढ़ते हौसले
लगातार रंगदारी मांगने और धमकी देने की घटनाएं स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही हैं। फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट