Bihar News: नवादा में बारिश का कहर, नदियों के उफान ने छीनी 6 जिंदगियां, मचा कोहराम

Bihar News: नवादा में बारिश का कहर देखने को मिला है। लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर है। नदियों के उफान ने 6 जिंदगियां छीन ली है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

6 लोगों की डूबने से मौत - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में लगातार बारिश और नदियों में अचानक आए उफान ने भारी तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटों में जिले के अलग-अलग इलाकों में पानी में डूबने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिनमें 3 किशोर भी शामिल हैं। सकरी, तमसा तिलैया, और खुरी नदियों के साथ-साथ तालाबों और गड्ढों में भरे पानी ने तांडव मचा दिया, जिससे कई परिवारों में मातम छा गया।

बारिश का कहर

पहली घटना वारसलीगंज का है। जहां सौर गांव में बुगल दास के 11 वर्षीय बेटे विक्रम कुमार की गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। तो वहीं दूसरी घटना रोह में त्रासदी ताजपुर गांव के पास सकरी नदी में दो भाई, रामावतार यादव (65 वर्ष) और लखन यादव, जानवर चराने के लिए नदी पार कर रहे थे। रामावतार तेज धार में बह गए और उनका शव अभी तक नहीं मिला। गोताखोरों की तलाश जारी है।  

खत्म हुई 6 जिंदगियां

तीसरी घटना पकरीबरावां की है। जहां भूरहा गांव में भूषण चौहान के बेटे अंकित कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई। शव को तालाब से निकाला गया। चौथी घटना हिसुआ की है। जहां बेलदरिया गांव में तमसा तिलैया नदी में नहाने गए 14 वर्षीय राजबल्लभ कुमार, जो भूलन बीघा निवासी राजकुमार रविदास का बेटा था गहरे पानी में डूब गया। एसडीआरएफ ने शव बरामद किया।  

मचा हड़कंप

पांचवीं घटना नवादा नगर का है। तकिया पर मोहल्ला में कपड़ा व्यापारी मोहम्मद खुर्शीद (नाथनगर, भागलपुर) खुरी नदी पार करते समय बह गए। उनका शव बुधौल गांव के पास मिला। छठी घटना एक और दर्दनाक घटना हुई एक अन्य मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि जिले में एक और व्यक्ति की डूबने से मौत हुई। जिसके शव की तलाश जारी है।  

परिजनों में मचा कोहराम 

पांच शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। लेकिन रामावतार यादव का शव अभी तक नहीं मिला। नदियों में अवैध बालू खनन के कारण बने गहरे गड्ढों ने खतरे को और बढ़ा दिया है। बारिश ने जहां एक ओर जलाशयों को उफान पर ला दिया। वहीं इन हादसों ने प्रशासन के सामने राहत और बचाव कार्यों की बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। प्रभावित परिवारों में शोक की लहर है और प्रशासन ने हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट