Road Accident In Bihar: रफ्तार का कहर, स्कूल जा रही छात्रा को बालू लदे ट्रक ने कुचला, परिजनों ने काटा बवाल
Road Accident In Bihar: नवादा में बालू लदे ट्रक ने साइकिल सवार 14 साल की ज्योति को रौंद दिया। इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने इसके बाद सड़क जामकर जमकर बवाल काटा।
Road Accident In Bihar: बिहार के नवादा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव के मंगर चौक के पास बुधवार की सुबह एक छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान कसमारा निवासी चुन्नू पासवान की 14 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। वह साइकिल से बुधौली इंटर विद्यालय जा रही थी।
बालू लदे ट्रक ने कुचला
इसी दौरान एक बालू लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में ज्योति का दाहिना हाथ और सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और सड़क जाम कर दिया।
पहले भी हुआ था एक्सीडेंट
ज्योति एक मेधावी छात्रा थी। उसकी मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है। छह महीने पहले रोह-रूपौ मार्ग पर हुई एक दुर्घटना में उसके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई थी। वह दो महीने पहले ही ठीक होकर पढ़ाई में वापस लौटी थी। वहीं आज सड़क दुर्घटना में उसकी जान चली गई। ज्योती की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
नवादा से अमन की रिपोर्ट