Bihar News: नवादा में तेज रफ्तार स्कूली बस ने मचाया उत्पात, पहले बिजली के खंभे में मारी टक्कर फिर घर में घुसा, महिला की मौत, बच्चों में दहशत

Bihar News: नवादा में स्कूल बस ने पहले बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से बिजली का खंभा पास खड़ी एक महिला के ऊपर गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इसके बाद बस एक घर में घुस गया...

school bus created havoc - फोटो : social media

Bihar News:  नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक स्कूल बस की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी अनुसार रजौंध गांव से बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने शाहपुर गांव में बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंभा टूटकर सड़क किनारे खड़ी एक महिला पर गिर गया। इस घटना में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। आनन फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

घायल महिला की पहचान खीरमतिया देवी (47) के रूप में हुई, जो विजय राम की पत्नी थीं। उन्हें तुरंत सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद स्कूल बस एक घर में जा घुसी। स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस चालक मौके से फरार हो गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिरदला थाना अध्यक्ष मोहन कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने टूटे बिजली के खंभे को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग की। करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट