नवादा में नामांकन का आखिरी दिन, कई दिग्गजों ने भरा पर्चा महागठबंधन से कौशल यादव, पूर्णिमा यादव; NDA ने विनीता मेहता को दिया टिकट

Nawada - बिहार के नवादा में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कई प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। महागठबंधन और एनडीए के प्रमुख उम्मीदवारों ने भी इस दौरान नामांकन किया। महागठबंधन की ओर से पूर्व विधायक कौशल यादव ने नवादा सीट से राजद उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया। उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव ने गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर पर्चा भरा।

वहीं, मोहम्मद कामरान ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया, क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल ने उनका टिकट काट दिया था। गोविंदपुर से एनडीए की प्रत्याशी के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी विनीता मेहता को टिकट दिया गया है।

नामांकन के अंतिम दिन जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। नवादा के डीएम और एसपी स्वयं सड़कों पर निगरानी करते दिखे। लोजपा प्रत्याशी रामविलास के नामांकन के दौरान जमुई सांसद अरुण भारती और नवादा सांसद विवेक ठाकुर भी उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक कौशल यादव के नामांकन में कांग्रेस की वर्तमान विधायक नीतू सिंह, वारसलीगंज से राजद प्रत्याशी अनीता देवी, पूर्व विधायक प्रदीप महतो और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा