Bihar news - नवादा के खूबसूरत लोकेशन पर करें फिल्म की शूटिंग, अनुमति के लिए मिलेगा सिंगल विंडो सिस्टम

Bihar news - नवादा में फिल्म और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, जिला स्तरीय फिल्म समन्वय समिति बनी, सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेगी शूटिंग की अनुमति

नवादा में शूटिंग करना हुआ आसान- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - बिहार के नवादा जिले में फिल्म निर्माण और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 के तहत जिला स्तरीय फिल्म समन्वय समिति का गठन किया गया है।

समिति का मुख्य लक्ष्य जिले में फिल्म निर्माण और शूटिंग को प्रोत्साहित करना है। इससे स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को नए अवसर मिलेंगे। साथ ही जिले की पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा।

फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी सुविधाएं अब एक ही जगह से मिलेंगी। समिति ने सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत लोकेशन पहचान, अनुमति, लॉजिस्टिक सहायता और सुरक्षा व्यवस्था की सुविधा मिलेगी।

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने फिल्म शूटिंग के लिए कई आकर्षक स्थलों की जानकारी दी। इनमें प्रजातंत्र द्वार, फलवरिया डैम, रजौली वन अभ्यारण, भानेखाय जलप्रपात, 80 फीट बुद्ध मूर्ति, ककोलत और बुधौली मठ जैसे प्रमुख स्थल शामिल हैं।

बैठक में अपर समाहर्त्ता डॉ. अनिल कुमार तिवारी, विशेष कार्य पदाधिकारी राजीव कुमार और जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा