Bihar police - कुख्यात अपराधी पर एसपी ने कसा शिकंजा, अवैध बालू खनन मामले में संपत्ति कुर्क करने का नोटिस जारी

Bihar police - अवैध बालू खनन से जुड़े कुख्यात अपराधी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने आरोपी के घर कुर्क करने का नोटिस चस्पा किया है।

अपराधी के घर कुर्की का नोटिस- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - बिहार के नवादा में पुलिस ने कुख्यात अपराधियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ दीपम उर्फ दीपक के खिलाफ अवैध बालू उत्खनन मामले में कार्रवाई की गई है।

एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में 12 फरवरी 2025 को नरहट थाना क्षेत्र में तिलैया नदी से अवैध बालू खनन के दौरान एक ट्रैक्टर जब्त किया गया था। इस मामले में कांड संख्या 47/25 दर्ज किया गया। जांच में पाया गया कि अभियुक्त बार-बार अवैध उत्खनन में शामिल रहा है।

न्यायालय ने 5 अगस्त 2025 को धारा 107 BNS 2023 के तहत दीपक की अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति कुर्क करने का नोटिस जारी किया है। अभियुक्त के खिलाफ नरहट थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। नवादा पुलिस ने कुल 26 प्रस्ताव कोर्ट में भेजे हैं, जिनमें से 5 को स्वीकृति मिल चुकी है। थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह के देखरेख में नोटिस लगाया गया है।

32 वर्षीय अजय कुमार उर्फ दीपम उर्फ दीपक, ग्राम गजरा चातर, थाना नरहट, नवादा का निवासी है। उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें कांड संख्या 228/20, 46/22, 476/23, 67/24 और 47/25 शामिल हैं। इन मामलों में हत्या का प्रयास, चोरी, सरकारी कार्य में बाधा और अवैध खनन जैसे आरोप शामिल हैं।

स्थानीय लोगों में भय के कारण गवाही देने में हिचक है। इसके बावजूद पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा।

रिपोर्ट - अमन  सिन्हा