Bihar News: नवादा में अपहरण के बाद किशोर की निर्मम हत्या, आरोपियों ने परिजनों से मांगी थी 30 लाख की फिरौती

Bihar News: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीते दिन नवादा में किशोर के अपहरण की खबर सामने आई थी वहीं मिली जानकारी अनुसार अपराधियों ने किशोर की निर्मम हत्या कर दी है...

किशोर की हत्या- फोटो : reporter

Bihar News:  नवादा में साइबर ठगी के विवाद ने एक दिल दहला देने वाली वारदात को जन्म दिया। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव निवासी 14 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ सुंदरम का 19 अगस्त को अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन रकम न मिलने पर किशोर की हत्या कर दी गई।

परिजनों से मांगी थी 30 लाख की फिरौती

20 अगस्त को सूरज के मोबाइल से परिजनों को फिरौती की कॉल आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पकरीबरावां एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया। जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस और यूपी एसटीएफ की मदद से पांच आरोपियों सूरज कुमार, शिवम कुमार, कन्हैया कुमार, सुमन कुमार और एक अन्य शिवम कुमार को फरीदाबाद के पल्ला इलाके से गिरफ्तार किया। 

पीट पीट कर किशोर की हत्या 

सभी आरोपी नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के खनवों गांव के रहने वाले हैं। डीएसपी भास्कर कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उनके मुताबिक साइबर ठगी के पैसों के लेन-देन को लेकर सूरज से विवाद था। इसी रंजिश में 19 अगस्त को आरोपियों ने सूरज की पिटाई की और गमछा ठूंसकर उसकी हत्या कर दी। 

साइबर थाने में दर्ज हुआ मामला 

जांच में यह भी सामने आया कि मृतक सूरज के खिलाफ साइबर थाना नवादा में पहले से एक मामला दर्ज था। पुलिस ने मृतक का मोबाइल और आरोपियों के फोन बरामद कर लिए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के लिए वारिसलीगंज थाना लाया जा रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं।

नवादा से अमन की रिपोर्ट