Bihar Politics : नवादा विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता, जिला स्तर पर सभी चुनाव में अनुज सिंह समर्थक लेंगे हिस्सा
NAWADA : हाल में ही संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद रविवार को न्यू एरिया के सभागार में डॉ अनुज सिंह समर्थकों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कि विधानसभा क्षेत्र के हजारों समर्थकों ने एकजुटता का दिया परिचय। इस बैठक में नवादा विधानसभा के सभी पंचायत एवं वार्ड के सभी जाति वर्ग के प्रबुद्ध, बुद्धिजीवी नागरिक शामिल हुए। बैठक में आगे के लिए रणनीति बनी एवं चुनाव परिणामों तथा संगठनात्मक गतिविधियों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए नवादा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रहे डॉ अनुज सिंह ने कहा कि जो जनादेश आया वह हमें पूर्ण रूप से स्वीकार है। हमने पूरे नवादा विधानसभा घूम-घूम कर देख लिया। धरातल पर जो हालात थे, उससे नवादा विधानसभा का हर आदमी अवगत था। पिछले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एक आक्रोश था, लेकिन जिस तरह से जनादेश आया है कहीं ना कहीं विचार करने का समय है। जनादेश पक्ष में आने का नहीं की वजह सरकार की योजनाओं की वजह से महिला मतदाताओं ने एक तरफा वोट किया। दूसरी वजह यह है कि हमारे विरोधियों द्वारा भ्रामक प्रचार किया गया। आज हम सभी उस पर विचार विमर्श करेंगे। अब हम सभी मिलकर और मजबूती से बूथ लेवल और पंचायत लेवल पर काम करने के लिए आगे बढ़ेंगे। अब हम सब मिलकर चाहे वह पंचायत चुनाव हो , नगर परिषद का चुनाव हो, पैक्स चुनाव हो हमारे समर्थक सभी में भाग लेंगे और मेरा साथ उन्हें मिलेगा और पुरे नवादा विधानसभा में स्वच्छ राजनीति का आगाज होगा।
कहा की हम हाथ पर हाथ धर कर बैठने वाले लोगों में से नहीं है। यह तो अभी शुरुआत है, आने वाले समय में आप समर्थकों के सहयोग से जिला स्तर का चुनाव जीतने का काम करेंगे। चुनाव परिणाम में सरकार के द्वारा चलाए गए योजनाओं का एक बड़ा असर देखने को मिला है,हम सबों को यह भी देखना है कि हम कहां पीछे रह गए हैं और उन्हें सुधार कर आगे बढ़ते जाना है। मौके पर मौजूद समाजसेवी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी समर्थकों के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र में हमने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है और आने वाले समय में चुनावी प्रक्रिया में और मजबूती से अपनी भागीदारी निभाएंगे। नारदीगंज पूर्व प्रमुख गौरी शंकर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह हार हमारे लिए एक सबक के जैसा है हमें यह ध्यान देना है कि आखिर हम सबों से कहां पर चूक हुई है और आने वाले चुनावी प्रक्रिया में उसे सुधार कर अपना प्रतिनिधित्व बनाए रखेंगे। युवा नेता चंदन कुमार ने कहा कि आने वाले समय में हम सभी पुनः एक बार पूरे जोर शोर से चुनावी प्रक्रिया में अपना दमखम दिखाएंगे। सभी समाज के लोगों को एकजुट कर व्यवस्था बदलने का कार्य करेंगे।
इस तरह से सभी क्षेत्र से आए हुए कई वक्ताओं ने अपना वक्तव्य दिया। साथ ही आगे होने वाले चुनाव में पूरे मजबूती से कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया। बैठक में ग्राम पंचायत राम के पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह, भगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रणजीत चौहान ,जेपी चौधरी बस्ती बीघा, ओरैना पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद कुमार, पटवा सराय सरपंच देवराज पासवान, संजीव कुमार काजीबीघा, बलराम सिंह धुमड़ा, साबिर हुसैन चिरैंया, सुरेंद्र कुमार सिंह पूर्व मैनेजर मगर ग्रामीण बैंक, मुकेश सिंह सिसवां, राजनंदन चौहान, नौसाद आलाम ,मोहम्मद रिजवान आलम, मास्टर सफीर खान के साथ साथ सभी जाति धर्म के लोग लोग अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई अपनी राय सलाह दी। अंत में डॉ अनुज सिंह के द्वारा सबों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समापन किया गया।
नवादा से अमन की रिपोर्ट