PATNA POLICE - डेढ महीने में पटनासिटी में हुई तीन बड़ी चोरियां, गिरफ्तारी के नाम पर पुलिस के हाथ अबतक है खाली

PATNA POLICE - पटना सिटी के अलग अलग थाना क्षेत्र से डेढ़ महीने में तीन बड़ी चोरी की घटना हुई है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि चोरी का सामान मिलना तो दूर चोरों के बारे में कोई सुराग भी नहीं मिल पाया है। जिसके बाद पुलिस के काम पर सवाल उठने लगा है।

PATNA POLICE - डेढ महीने में पटनासिटी में हुई तीन बड़ी चोरियां, गिरफ्तारी के नाम पर पुलिस के हाथ अबतक है खाली
पटना में चोरी की घटनाओं का नहीं मिला सुराग- फोटो : रजनीश

PATNACITY - नए साल में नई सरकार का गठन होना है। चूंकि नए साल के आगमन होने के साथ राज्य में सुख समृद्धि की कामना की जाती है।नई सरकार के गठन के साथ साथ पुरानी सरकार के साथ साथ मंत्रालय में मौजूद चेहरे भी बदल जाएंगे। लेकिन अगर नही बदली है तो वो है बिहार में बेलगाम चारो तरफ हत्या,लूट,चोरी,अपहरण,छिनतई से बिहार कराह रहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर लगातार मीटिंग पर मीटिंग करते रहते है फिर भी नतीजा सिफर ही मिलता है। चलिए बात करते है पटना जिले के पटनासिटी में हुए तीन बड़ी चोरियों के बारे में जहां इन तीन बड़ी चोरियों के बाद से  पटना में पुलिस का इकबाल खत्म होता दिख रहा है।

पहली चोरी – रिटायर्ड आर्मी सूबेदार के घर में चोरी

चोरी की पहली घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र हरि सिंह टोला कर्णपुरा बैरिया की है जहाँ आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार राजकमल कुमार पूरे परिवार के साथ कही गए हुए थे। इसी दौरान 26 जनवरी को जब घर वापस लौटे तब उन्होंने घर का दरवाजा खुला एवम खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया, जब अंदर घर मे प्रवेश किया तो उन्होंने देखा कि सभी रूम का ताला और गोदरेज के ताले भी टूटे पड़े है। मामले की सूचना गोपालपुर थाना को दी गयी जिसके बाद मौके पर एफएसएल औऱ डॉग स्कॉयड की टीम को भी बुलाया गया। पीड़ित आर्मी के सूबेदार राजकमल ने बताया कि घर से चोरों ने लगभग 41 लाख से ऊपर के सोने चांदी के गहने ले भागे। वहीं इस बाबत जब गोपालपुर थानाध्यक्ष से बात की गई तब उन्होंने कहा कि अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज है। मामले में किसी भी तरह का कोई भी साक्ष्य उपलब्ध न होने के कारण इसमे किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है ना ही चोरी हुए समान गहनों की बरामदगी हुई है।

दूसरी चोरी –उद्योगपति विनय सिंह के भतीजे के घर चोरी

दूसरा चोरी का सबसे बड़ा मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर से आई जहां प्रसिद्ध उद्योगपति विनय सिंह भतीजे दिलीप सिंह के घर भीषण चोरी के घटना हुई।दिलीप सिंह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने  सपरिवार विवाह में गए हुए थे। उसी का फायदा उठाते हुए महज तीन घण्टे के अंदर चोरों ने पूरे घर का खंगाल दिया और घर मे रखे नगद और सोने चांदी के गहने ले भागे। जब दिलीप सिंह आधी रात घर वापस लौटे तब उन्होंने देखा कि घर मे चोरों ने चोरी कर ली।घटना से परिजन सकते में आ गए। घटना की सूचना नदी थाना को दी गयी। थाना की पुलिस के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुँचे गए। एफएसएल और डॉग स्कॉयड की टीम भी पहुँची। लेकिन इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।चोरों ने यहां से 55 लाख रुपये नगद और डेढ़ किलो सोना का आभूषण और तीन किलो चांदी सहित करोड़ो के गहने ले भागे।

तीसरी चोरी – कागज व्यवसायी के घर चोरी

तीसरी चोरी की घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुस्सलहपुर में हुई जहां कागज व्यवसायी उदय कुमार के दफ्तर सह मकान में परिजनों को बंधक बनाकर लगभग 13 लाख नगद और 15 लाख रुपये तक के ज्वेलरी की चोरी कर लिया गया।घटना के तीन दिन गुजरने को है लेकिन इसमे भी पुलिस को कोई सफलता नही मिली है।तो ये थी पटना में हुए तीन बड़ी चोरी की घटना जिससे पुलिस प्रसाशन पर सवाल खड़ा होता है कि पटना में किस कदर कानून व्यवस्था है जहां लोग अपने आप को सुरक्षित तक नहीं समझ रहे हैं।

रिपोर्ट - रजनीश

Editor's Picks