नवादा में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहा रहे दो बच्चे डूबे, गांव में पसरा मातम

एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों के तालाब में डूबने से नवादा के एक गांव में मातम पसर गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Nawada's drowned incident - फोटो : news4nation

Bihar News: नवादा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कौआकोल प्रखंड के रूपौ थाना क्षेत्र में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान नावाडीह गांव के रहने वाले रहमत अली (10) और कैयान अंसारी (11) के रूप में हुई है।


घटना नावाडीह पंचायत के नीमडीह आहर में हुई। दोनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद तालाब में नहाने गए थे। गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए। ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद दोनों के शव को तालाब से निकाला।


रहमत अली आफताब अंसारी का बेटा था। वहीं कैयान अंसारी हबीब खान का पुत्र था। दोनों बच्चों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सूचना मिलने पर कौआकोल के सीओ मनीष कुमार के निर्देश पर रूपौ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

अमन की रिपोर्ट