Bihar News: ऑनलाइन लोन के नाम पर बिहार में हो रहा बड़ा खेला, साइबर ठग ऐसे बना रहे निशाना, दो शातिर गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देने वाले दो साइबर ठग को पुलिस ने दबोच लिया है। ये शातिर लोगों को ऐसे चुना लगाते थे....

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फोटो : social media

Bihar News:  नवादा में एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के द्वारा साइबर पुलिस की एसआईटी ने फायनेंस कंपनी के नाम पर ऑनलाइन लोन की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव से पकड़े गए आरोपियों की पहचान मृत्युंजय कुमार (24) और राम कुमार (25) के रूप में हुई है।

दो शातिर गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 स्मार्ट फोन और 3 की-पैड मोबाइल बरामद किए हैं। इसके अलावा 3 पैन कार्ड, 3 पासबुक, 2 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक कस्टमर डेटाशीट और एक बाइक भी जब्त की गई है।

ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी 

आरोपी फर्जी फायनेंस कंपनी के नाम पर कम ब्याज दर पर तुरंत लोन देने का झांसा देते थे। कस्टमर डेटा से अलग-अलग राज्यों के लोगों को टारगेट करते थे। वे लोगों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, फोटो और बैंक डिटेल मांगते थे। फिर फर्जी लोन अप्रूवल लेटर भेजकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी करते थे।


साइबर थाने की सीनियर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल की मदद ली गई। जब्त मोबाइल से विभिन्न उपभोक्ताओं से की गई वाट्सएप चैटिंग, ऑनलाइन पेमेंट के ट्रांजैक्शन और फर्जी लोन अप्रूवल लेटर मिले हैं। पकड़े गए सिम कार्ड भी फर्जी पाए गए हैं।

नवादा से अमन की रिपोर्ट